धनबाद ब्यूरो
धनबाद: धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार की शाम जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, धनबाद के न्यास परिषद की बैठक न्यू टाउन हॉल, धनबाद में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी माननीय जनप्रतिनिधि गणों को डीएमएफटी से संबंधित प्रशिक्षण देना, वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श करना तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की यह सोच रहती है कि कार्य योजना बनाने में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता हो, जिससे कि जनकल्याण हेतु सुदृढ़ योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो सके। हम सभी का यह सौभाग्य है कि जिले में डीएमएफटी फंड में अच्छी राशि हमेशा उपलब्ध रहती है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में डीएमएफटी की राशि का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने पूरे राज्य में 4500 विद्यालयों को लीडर स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में धनबाद जिले में भी लगभग 260 विद्यालयों का चयन किया गया है साथ ही 11 स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है। पूर्व में डीएमएफटी फंड से पेयजल हेतु राशि खर्च की जाती थी, वर्तमान में अन्य योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। जिले में आधारभूत संरचनाओं जैसे- रोड, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रदूषण, तथा कुपोषण मुक्ति आदि से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जाएगा। सभी योजनाओं को सर्वप्रथम ग्राम सभा/वार्ड सभा से पारित किया जाएगा, तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिना ग्रामसभा से पारित किसी भी योजना का क्रियान्वयन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का यह संकल्प है कि, किसी भी कीमत पर योजना के कार्यान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधि गणों से आग्रह किया कि अगले 10 दिनों में प्रक्रिया पूर्ण कर कार्ययोजना तैयार किया जाए एवं ऐसी योजनाओं का चयन हो जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सदर अस्पताल धनबाद को नोटिफाई करने हेतु वर्तमान सरकार को मंच से धन्यवाद दिया तथा यह बताया की सदर अस्पताल धनबाद का भवन पिछले लगभग 3 साल से बनकर तैयार था परंतु वहां कोई कार्य अब तक आरंभ नहीं हो सका था हमारा उद्देश्य है कि शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय के समानांतर सदर अस्पताल धनबाद को विकसित कर निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं आमजनों को उपलब्ध कराई जाए। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने हम सभी को यह शिक्षा दिया है कि लोगों की जान बचाना सबसे आवश्यक है। अतः जिला प्रशासन ने भी यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं बढ़ाकर 24X7 आमजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस हेतु स्वास्थ्य विजन प्लान के तहत योजना बनाई गई है जिसका क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि खर्च व्यवहारिक हो। ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने का प्रयास गंभीरता से किया जाना चाहिए तथा कुपोषण के क्षेत्र में झरिया में विशेष कार्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने झरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने का आग्रह किया तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया। सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने बैठक के दौरान कहा की डीएमएफटी फंड का सही इस्तेमाल हो। पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। उपायुक्त महोदय की सोच सराहनीय है। साथ ही उन्होंने हर प्रखंड में लाइब्रेरी बनाने का सुझाव दिया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बैठक के दौरान सभी माननीय जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि गांव की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्राम सभा के माध्यम से पारित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि फण्ड का सदुपयोग होना चाहिए एवं संरचनाओं के रखरखाव पर भी खर्च होना चाहिए। उन्होंने पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देकर पर्यटन का विकास करने का सुझाव दिया जिससे कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत द्वारा डीएमएफटी फंड से पिछले वर्ष किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान इससे बचाव एवं रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को उपलब्ध कराई गई। डीएमएफटी के नितिन पाठक एवं शुभम सिंघल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीएमएफटी फंड से किए जा रहे कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराया गया तथा अनिरुद्ध कुमार एवं आदित्य बंसल द्वारा डीएमएफ धनबाद के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी सभी को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सभी प्रखंड के पंचायतों से आए हुए मुखिया, पंचायत समिति, उपायुक्त धनबाद उमाशंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक शहरी आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, समेत अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।