देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचन्द्र झा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम बीसीसीएल के प्रबंध निद्रेशक समिरण दत्ता से एक बैठक कर कोल कर्मियो के विभिन्न मुद्दो पर वार्ता की। जिसमे उत्पादन एंव उत्पादकता संबधी विषय पर भी चर्चा हुई। वहीं श्री झा ने बीसीसीएल कलर्क परिक्षा जो विभाग के द्वारा आयोजित की गयी थी, उसके प्रश्नपत्र कठिन एंव जटिल होने की बात प्रबंध निद्रेशक के समक्ष रखी, जिसपर आश्वस्त करते हुए प्रबंध निद्रेशक श्री दत्ता ने स्वीकार की एंव आयोजन समिति से इस विषय पर विचार रखने की बात कही। मजदूरों के आईआर पर भी वार्ता हुई 25 प्रतिशत विनिवेश के विरूद्ध आवाज को बुलंद करते हुए इस विनिवेश का विरोध किया गया, तथा आगामी समय मे इसके विरूद्ध अन्य युनियन से चर्चा कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने की बात भी कही। सुरेश चन्द्र झा ने प्रबंध निद्रेशक श्री दत्ता से कहा कि सुरक्षा गार्ड जो ट्रैनिंग ले चुके है, उन्हे स्थायीकरण किया जाए। आठ सदस्यीय टीम मे केबी सिह, एनके शर्मा, शशि भूषण नाथ तिवारी, मंतोष यादव, निशिकांत मिश्रा, विशेश्वर झा, नागेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।