देवेंद्र

मैथन-(धनबाद): मैथन बाईपास स्थित राजद कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कोयला चोरी एवं जर्जर सड़क को लेकर प्रेस वार्ता की। वार्ता में राजद, मासस, झामुमो, माले एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता मौजूद थे । वार्ता की शुरुआत राजद के वरीय नेता शिवनाथ यादव ने की। उन्होंने कहा कि देश की नब्ज कहे जाने वाले एनएच की स्थिति काफी जर्जर है। झारखंड बॉर्डर से लेकर बरवाअड्डा तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। यहां आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इसके अलावा मैथन, कुमारधुबी की सड़क भी काफी जर्जर है। जिसकी मरम्मती की अत्यंत जरूरत है। वहीं क्षेत्र में कोयला चोरी खुलेआम चल रहा है। इस पर रोक लगाने को लेकर एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी धनबाद से मिलकर इसे बंद कराने का ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही कहा कि अगर उनकी इन मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संयुक्त मोर्चा रणनीति तय कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वार्ता में राजद के शिवनाथ यादव, संजय यादव, लालबाबू, मासस के मनोज राउत, पीएल मुर्मू, झामुमो के शिवलाल सोरेन, बलदेव सिंह, लोक तांत्रिक जनता दल के राजेश यादव, माले के रोहित सिंह, आदित्य जयसवाल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *