बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का चुनाव से संबंधित कार्यकारिणी की बैठक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन पुराना बाजार में संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी सत्र 2022 – 2025 के चुनाव से संबंधित चर्चा की गई। धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा पूरे जिले में 16 शाखाएं संचालित की जाती है। सभी शाखाओं में 21अगस्त से 28 अगस्त तक में सभी 16 शाखाओं में चुनाव तीन पदों के लिए कराई जाएगी। धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का केन्द्रीय चुनाव 11 सितंबर को पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में की जाएगी। चुनाव चार पदों के लिए जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार लगभग 1200 सदस्यों के द्वारा वोट देकर चुने जाएंगे। नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक रखी गई है और नॉमिनेशन वापस लेने की तिथि 30 अगस्त तक रखी गई है। बैठक में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के मुख्य चुनाव पदाधिकारी संजय सांवरिया, भरतजी भगत, लल्लू मालाकार, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, बच्चू दत्ता, जयशंकर प्रसाद एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।