धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : धनबाद जिला परिषदन में तृणमूल कांग्रेस का एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित हुए पार्टी के पूर्व सांसद व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंकू, पूर्व राज्यसभा सांसद व तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जमुदा, युवा तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकू, का स्वागत युवा तृणमूल के प्रदेश महासचिव बंटी इराकी ने किया। मिलन समारोह में टीएमसी में दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए जिसमें मिस इंटरनेशनल रही मनीषा चक्रवर्ती का भी स्वागत हुआ। युवा तृणमूल कांग्रेस का धनबाद जिला अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि को जिम्मेवारी दी गई। पार्टी के नेताओं ने कहा आगमी धनबाद नगर निगम चुनाव में पार्टी उम्मीदवार देगी। पूरे झारखंड में प्रदेश का दौरा किया जा रहा है संगठन को मजबूत करने को लेकर इसी क्रम में आज धनबाद जिला पार्टी व संगठन को लेकर आए हैं। आने वाले दिनों में कई पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री टीएमसी में शामिल होंगे। बंटी इराकी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के पूर्व मंत्री रहे डॉक्टर सब्बा अहमद से मुलाकात की। उनके आवास पर बंटी इराकी को धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, जिला में पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया। और इन जिलों में संगठन को मजबूत करने का जिम्मेदारी दिया गया। मिलन समारोह में पार्टी में शामिल होने वाले विशाल बाल्मीकि,श्री अमृत माजी, मिंटू सिंह, एस राजा, विनोद दोसन्धि, इम्तियाज गद्दी, उमेश कुमार, आजाद अंसारी, उषा देवी, रीना कुमारी, पुतुल , लता , गौतम दत्ता समेत अन्य लोग शामिल हुए।