बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों का दीक्षा समारोह रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें 333 छात्रों को दीक्षा प्रदान की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंदन कुमार सिंह (झारखंड प्रशासनिक सेवा), सचिन कुमार सिंह(GST कमिश्नर ,आईआरएस), कालीचरण ( माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका) विनीत कुमार तुलस्यान उद्योगपति व सफल व्यवसायी के अलावा विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,सचिव संजीव अग्रवाल, सह सचिव दीपक रुइया, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बताते चलें कि मुख्य अतिथि गण राजकमल के ही पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने अतिथि परिचय कराने के साथ-साथ कार्यक्रम की भूमिका दी। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन विद्यालय तक ही सीमित नहीं है, जीवन के कई पड़ाव है जिसे पार करना पड़ता है ऐसी स्थिति में अपने कदम को लड़खड़ाने मत दो। अपने माता-पिता, गुरुजनों, शुभचिंतकों के जो शुभ कार्य हो उनका अनुसरण किया करो। श्रेष्ठ व्यक्तियों का सम्मान किया करें। मुख्य अतिथि चंदन सिंह ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जो संस्कार हमारे अंदर बोए गए हैं वह आज भी जागृत है आप जहां भी रहे अपने माता-पिता, शिक्षक व स्कूल का प्रतिनिधित्व करें। अतिथि सचिन सिंह ने कहा कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर मात्र एक स्कूल नहीं अपितु एक संस्थान है। विद्यालय आपको जोड़ कर रखता है। आप देश को कब संभालने लगेंगे पता तक नहीं चलेगा। अतिथि कालीचरण सिंह ने कहा कि आप अपनों से जुड़े रहें। कम अंक लाने वाले स्वयं को असफल न समझे। अपने लक्ष्य को तय करें, भाषा आपके कार्य में बाधा नहीं बनेगा। अतिथि विनीत कुमार तुलस्यान ने अपने संबोधन में कहा कि जो आत्मबल यह विद्यालय देता है, वह अन्य कहीं नहीं मिलता। भारतीय संस्कृति की सीख देना, इस विद्यालय को सर्वोच्च बनाता है। नन्हीं चीटियों की तरह आगे बढ़ते रहें इसकी कोशिश करनी है। अपने आशीर्वचन में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि आप हमारे परिवार के अंग है, बच्चों की सफलता से हमें अत्यंत खुशी मिलती है, समय किसी का इंतजार नहीं करता इसलिए आप डरे नहीं कोशिश करें सफलता अवश्य मिलेगी ।

सह सचिव दीपक रुइया ने अपने आशीर्वचन में कहा कि अच्छे इंसान बनो अनुशासन, संस्कार-संस्कृति, संघर्ष का जीवन में सामंजस्य बनाए रखें। प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने की परीक्षा परिणाम के समय हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा उन्होंने कहा कि वाणिज्य में 94%, अंक लेकर कृष सिंघल प्रथम स्थान पर रहें ,90.25% अंक लाकर शिवम अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मेहुल मयंक ने 87.61% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान में तनिष्क गुप्ता 86.57%, शुभम कुमार सोनी 81.36% एवं सोहम नाग ने 75.11% अंक लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। 12वीं के चार विद्यार्थियों ने जिसमें रोशन, शिवकांत, सोहम नाग एवं शिवम अग्रवाल ने विद्यालय में बिताए गए पलों को याद किया। बच्चे जीवन में क्या बनेंगे उसकी एक पुस्तिका तैयार की जाती है जो स्मृति मंजूषा कहलाती है। इसका विमोचन मुख्य अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ। द्वादश के महेश अग्रवाल को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार दिए गए। वहीं भैया शिवम ने एकल गीत गाकर सभा को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर अतिथि के रूप में चंदन कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह, कालीचरण सिंह, विनीत कुमार तुलस्यान विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, सचिव संजीव अग्रवाल ,सह सचिव दीपक रुइया, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार समेत सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक निरंजन कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *