अक्षय

तोपचांची-(धनबाद): हरिहरपुर थाना अंतर्गत गोमो बाजार में इन दिनों नकली सामान बड़ी धड़ल्ले से बनाया जा रहा है। अगर आप गोमो की दुकानों से हार्पिक, जासमीन नारियल तेल और टाटा चाय पत्ती खरीदने की शौकीन है तो सावधान हो जाइए। पिछले दो माह से गोमो के एक आवास में नकली समान बनाने वाले गिरोह सक्रिय थे, जिसका खुलासा मुंबई से आई स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद हुई। पुलिस और स्पेशल टीम ने मौके से बड़े पैमाने पर खुली चाय पत्ती, जासमीन नारियल तेल का खाली डब्बा, स्टीकर, केमिकल, हार्पिक का डब्बा और ढक्कन को भारी मात्रा में बरामद किया है। बरामद करने के बाद गोमो में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। मौके से हार्पिक पावर प्लस के 650 मिली का भरा बोतल 1280 पीस, खाली बोतल 960 पीस, हार्पिक केमिकल 25 लीटर, टाटा टी प्रीमियम की 860 पीस खाली पैकेट, खुली चायपत्ती 35 किग्रा,पंचिंग मशीन, पैराशूट जास्मिन का भरा 2210 बोतल समेत अन्य समान बड़े पैमाने पर बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिस घर के कमरे में सभी सामानों को बरामद किया गया है। यह घर अमेरिका प्रसाद का है जिन्होंने घर को बिहार के दरभंगा निवासी मनोज कुमार को भाड़े में दिया है। घटना के संबंध में स्पेशल टीम के प्रभात रंजन द्वारा लिखित शिकायत हरिहरपुर थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *