बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: मार्क्सवादी समन्वय समिति की ओर से पूर्व निर्धारित राज्यव्यापी कार्यक्रम के अनुसार धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों के अलावे जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट को जनविरोधी बजट बताते हुए इसके खिलाफ केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इसके बाद एक सभा आयोजित की गई। सभा में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पूर्णता सरकार के चंद पंसदीदा कारपोरेट कंपनियों को लाभ देने वाला एवं समस्त आम जन को झांसा देने वाला है। लोक उपक्रमों का निजी करण देश को कमजोर बनाने वाली तथा नयी गुलामी का आमंत्रण है। साथ ही साथ यह बजट महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर सामाजिक आर्थिक अपराधों को बढ़ाने का काम करेगी । मासस ऐसे जन विरोधी बजट का विरोध करती है। इस बजट में आम जनता- मजदूर किसान एवं छात्र नौजवान के आशाओं के अनुरूप नही है।तथा यह बजट अमीर और गरीब के बीच की खाई को ओर बढ़ाएगी। सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ। इसलिए मासस आम जनो के हीत का ध्यान में रखते हुए। इसे वापस लेने की मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, विश्वजीत राय, राणा चटराज, भूषण महतो, सुखलाल महतो, दुलाल, धर्म, अखिलेश महतो, दिलीप महतो, नंदलाल महतो, संजीव नंदी, विवेक कुमार, उमाशंकर चौहान, कुलवंत सिंह, अशोक राम, अविनाश महतो, निर्भय महतो, श्याम कुमार, उमेश राम आदि उपस्थित थे।