बिमल चक्रवर्ती

धनबाद, : झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष सह कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीसीसीएल के कुसुण्डा, गोधर 6 नं. काली बस्ती में चालू हुए लोडिंग कार्य को असंगठित मजदूरों के द्वारा की जा रही लोडिंग कार्य स्थल पर पहुंचकर लोडिंग मजदूरों से मिले। लोडिंग कार्य में स्थानीय मजदूरों द्वारा कराए जाने संबंधित विषयों पर कल ही धनबाद एसडीओ से मिलकर स्थानीय बेरोजगारों को लोडिंग कार्य में लगाने की मांग की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा मजदूर हित में लिया गया सकारात्मक निर्णय के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय के अनुसार लोडिंग कार्य में स्थानीय बेरोजगारों एवं असंगठित मजदूरों के द्वारा सुचारु रुप से लोडिंग कार्य की जाएगी।श्री सिंह ने आगे कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा यह एक सराहनीय कदम है, कुसुंडा और आसपास के मजदूरों को इससे काफी लाभ होगा और लगभग 800 से 1000 मजदूरों को रोजगार का लाभ मिलेगा। लगभग 1 वर्ष से सभी मजदूर बेरोजगार थे, पर आज इस सकारात्मक निर्णय से उनके उनके चेहरे पर खुशी की लहर थी। श्री सिंह ने सभी मजदूरों से आग्रह किया कि आप लोग शांति पूर्वक ढंग से सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए लोडिंग का काम करें और कोई भी अगर माफिया गिरी या रंगदारी करने आता है, तो उसका डटकर मुकाबला भी करें, ऐसा इसलिए कहा गया कि कोयलांचल में लोडिंग कार्य मजदूर करते हैं और नेता आकर उनसे जबरन आधा पैसा ले लेते हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा एवं ऐसा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दी जाएगी।
मौके पर ए. आर.साहेब,भगवान राम, अनिल गुप्ता, संजीत नोनिया ,घंटु राम, टुनटुन राम ,ओम प्रकाश पासवान,कृष्णा राम, कुंदन राम, पार्वती देवी, सविता देवी, रुकमणी देवी आदि अन्य शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *