रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत पालोबेडा गांव स्थित विद्यालय मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन एम.एस.सी. क्लब पालोबेडा द्वारा किया गया। खेल का शुभारंभ मांझी हडाम द्वारा फुटबॉल में किक मारकर की गई। खेल के प्रथम दिन आठ फुटबॉल क्लब टीम को आपस में खेलाया गया। जिसमें पदनिटांड कि टीम विजई होकर सेमीफाइनल में पहुंची। खेल का अंतिम निर्णय तीसरे दिन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रुपए, तथा तृतीय पुरस्कार दौ हजार रुपए मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं खेल में शामिल हुए खिलाड़ियों से स्थानीय लोगों ने हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में मांझी हडाम हरी कृष्णा हेंमब्रम,जोग मांझी, मुन्ना हेंब्रम, वार्ड सदस्य भीमलाल भंडारी, हरेंद्र हेंब्रम, सत्यदेव हेंमब्रम, आदि द्वारा किया गया।