धनबाद ब्यूरो

निरसा-(धनबाद): तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 12 वीर जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त होने की सूचना पर निरसा गुरु सिंह सभा प्रांगण में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता रविंद्र प्रधान एवं संचालन मधुरेंद्र गोस्वामी ने किया। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि जनरल विपिन रावत का इस प्रकार से हम सबों के बीच से जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। आज पूरा देश इस मार्मिक घटना से दुखी है। उन्होंने ईश्वर से जनरल बिपिन रावत एवं अन्य जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं देश को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की। मौके पर कुंज बिहारी मिश्रा, रघुवीर सिंह वासन, प्रमोद, विशाल,गगन राय,कृष्णा राम, हरिशंकर सिंह,संजय रवानी, विधान चौधरी, बजरंग भालोटीया,पंकज दारूका, देवाशीष भट्टाचार्य, शुभाशीष मंडल, संतोष यादव, दिनेश ठाकुर, महेश कुमार,पवन यादव, योगेंद्र यादव, सुभाष खेड़िया, वीरेंद्र सिंह, पप्पू मिश्रा, जसपाल सिंह, कन्हैया प्रसाद, राजकुमार साहू, सतीश पाल, लवप्रीत सिंह, उपेंद्र रजवार, भूपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में भारत स्वाभिमान न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *