धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया – 4 के केशलपुर व वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में बीसीकेयू ‘ सीआईटीयू’ के तत्वावधान में किसान विरोधी कृषि बिल-2020 के चल रहे किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता क्षेत्रिय सचिव कंचन महतो ने किया। शहीद वेदी पर जेबीसीसीआई के सदस्य सह सीआईटीयू जिला सचिव मानस चटर्जी, राजेन्द्र प्रसाद राजा,नगेन्द्र वर्मा, रविन्द्र प्रसाद, प्रमोद वर्मा, दिलीप महतो, मो. ईस्लाम, रोहन महतो, जयकिशुन चौहान, टेकलाल महतो, सुमन महतो, रामनंदन ,गणेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, राजा राम कोइरी, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, रानु यादव आदि ने माल्यार्पण कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा शांति की कामना की गई तथा आंदोलनकारी किसानों के आंदोलन में मजदूरों ने एक जुटता का संकल्प लिया।