बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत असर्फी अस्पताल के समीप रविवार की सुबह मॉर्निंग वाक के लिए गई एक महिला से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। इस घटना में महिला के गले पर चोट भी लगी है। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर वासेपुर की तरफ भागे। इस घटना के बाद मार्निंग करने वाले दहशत में आ गए हैं। धनबाद शहर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार नावाडीह गौरी अपार्टमेंट की रहने वाली अर्चना ठाकुर ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक कर वापस लौट रही थी। तभी बिनोद बिहारी चौक की ओर से दो बाइक सवार अचानक पहुंचे और अपराधियों ने झपट्टा मारकर गले से चेन छीन फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सामने से बाइक पर सवार अपराधी आ रहे थे तो उनकी बाइक लहरा रही थी। अर्चना ठाकुर ने बताया कि भागने के दौरान निर्माणाधीन सड़क की गिट्टी पर फिसलकर उनकी बाइक एक बार गिरी थी, लेकिन तुरंत दोनों युवक बाइक उठाकर फरार हो गए। बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट लगाए हुए था। जबकि उसके पीछे बैठा अपराधी बिना हेलमेट का था। उन्होंने बताया कि बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ही उनके गले से चेन छीनी। वह युवक सफेद रंग की शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए था। बाइक काले रंग की थी और उस पर नंबर प्लेट भी लगा हुआ था। छिनतई की इस घटना में महिला अर्चना ठाकुर के गले पर चोट आई है। घटना के संबध में पुलिस को सूचना दी गई, मामले की पड़ताल चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *