रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी क्षेत्र में झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा एक बैठक रघुनाथपुर के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि की भार जनता पर पड़ रही है। तथा इसके विरोध में आगामी 2 सितंबर को झामुमो पूर्वी टुंडी प्रखंड समिति द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर झामुमों प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, जिला परिषद सदस्य सुनील मुर्मू, झामुमो नेता अजीत मिश्रा, एनुल अंसारी, शंकर महतो, हलधर महतो, रामकुमार रजक, दिनेश रजक, सुब्रधन मुर्मू , प्रमोद मंडल, तपन मंडल, आजाद अंसारी समेत अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।