धनबाद ब्यूरो

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड के विभिन्न गांव में सरस्वती पूजा को लेकर काफी धूमधाम और चहल पहल है। वहीं प्रखंड के बालारडीह गांव में अलग नियम परंपरा के साथ कई वर्षों से सरस्वती पूजा मनाई जा रही है। यहां रात के समय ढोल नगाड़े के साथ भक्तजन तालाब से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर(बारि) लाते हैं। तथा रात को वेद पाठी ब्राह्मण द्वारा कलश स्थापित किया जाता है। एवं पूजा अर्चना की जाती है। इनमें तीन देवी मां सरस्वती, पार्वती और लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। एवं पंडित विवेकानंद भट्टाचार्य वह मुख्य यजमान सुधीर मंडल, निमाई मंडल के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। पूजा के दिन पूरे गांव के लोग चौबीस घंटे उपवास में रहते हैं। एवं पूजा के दूसरे दिन प्रसाद का वितरण किया जाता है। सरस्वती पूजा में दुर्गा पूजा की तरह ही नियम पालन करते है। पूजा पंडाल तथा अन्य देखरेख में आस्तिक मंडल, उत्तम मंडल, आशीष मंडल, उज्जवल मंडल, आदि पूरे गांव के युवक सक्रिय रहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed