बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज धनबाद के 52वें उपायुक्त के रूप में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त संदीप सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर उपायुक्त वरुण रंजन ने पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कहा कि यहां की अन्य समस्याओं की पहचान कर उसका समाधान किया जाएगा।
निवर्तमान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किए। राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। साथ ही कहा कि मीडिया समेत अन्य माध्यमों से कई समस्याओं की जानकारियां मिलती रही। उसके समाधान की दिशा में कई कारगर कदम उठाए। धनबाद में उपायुक्त के रूप में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। इसके बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय का भ्रमण किया।
पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदू रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।