शमशाद
तोपचांची-(धनबाद): तोपचांची थाना अंतर्गत तोपचांची बाजार स्थित खान मार्केट में स्थित लेडिस कार्नर में एसडीओ के द्वारा बिजली का कनेक्शन काटे जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बिजली काट कर जाने के क्रम में गोमो-तोपचांची रोड पर ग्रामीणों ने एसडीओ के गाड़ी को घेर लिया। लेडिस कार्नर के मालिक फैजान खान ने बताया कि बिजली बिल लगभग नौ हाजार रुपए बाकी था। अचानक एसडीओ संतोष मंडल अपने बिजली मिस्त्री के साथ पहुंच कर बिजली का कनेक्शन काट दिया। जबकि बिजली कनेक्शन काटे जाने तथा बकाया राशि को लेकर कोई अग्रिम सूचना नही दिया गया था। मोहलत मांगे जाने को लेकर दीपावली खर्चा के नाम पर ₹2000 रुपए मांगा गया। बिजली कनेक्शन काट के जाने के क्रम में तोपचांची गोमो रोड पर एसडीओ के गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर लिया तथा जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा तोपचांची बाजार में बहुत सारे ऐसे जगह है जहां पर बिना बिजली कनेक्शन के ही बिजली जलाए जा रहे हैं। परंतु उसे काटा नहीं जा रहा है। एसडीओ की गाड़ी घेरे जाने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तोपचांची मुखिया सरवर अली खान तथा अन्य ग्रामीणों ने भीड़ को शांत करा कर एसडीओ की गाड़ी को आगे जाने देने को कहा। दुकान के मालिक फैजान ने कहा गोमो एसडीओ संतोष मंडल करीब 4:30 बजे दुकान पर आए और कहा कि किसके नाम पर कनेक्शन है. नाम बताने के तुरंत बाद ही एसडीओ संतोष मंडल ने बिजली मिस्त्री को आदेश दिया की बिजली कनेक्शन इनका काट दिया जाए. बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद मोहलत की मांग करने पर ₹2000 दीपावली खर्चा के नाम पर मांगा गया। बिजली बिल बकाया था करीब साडे नौ हाजार रुपए। जिनका भी बकाया राशि ₹5000 से अधिक रहता है उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है। नोटिस दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि बिजली बिल में ही नोटिस दिया हुआ रहता है।