धनबाद ब्यूरो
तेतुलमारी-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया- संख्या 5 के अंतर्गत तेतूलमुडी 22/12 में संचालित हिलटॉप राइजिंग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के मनमानी एवं आइडियल रवयै के खिलाफ वहां के ग्रामीणों ने सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। और महाप्रबंधक को आउटसोर्सिंग के मनमानी की जानकारी उन्हें दी। और उनसे समक्ष विस्थापन पुनर्वास और नियोजन कि समुचित मांग रखी। जिस पर महाप्रबंधक ने 2 दिन का समय मांगा। जिसे मान लिया गया। और उनसे कहा गया कि 2 दिन में हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम रैयत गण इस कार्यालय में ही अपना डेरा डंडा डाल देंगे। इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में श्रीहरि महतो, काली महतो, चंद्रमा महतो, सुनील महतो, गौतम महतो, अजय महतो, डिस्को महतो, भागीरथ महतो, विजय महतो, पप्पू खान, श्याम पंडित, डेबिट, रवि रवानी, सनी इम्तियाज समेत अन्य लोग मौजूद थे।