रंजीत मिश्रा
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरनी पंचायत के चुटियारो गांव निवासी दिलीप रजवार के 19 वर्षीय पुत्र निमाई रजवार, ढाई साल से किडनी बीमारी से पीड़ित है। निमाई रजवार की दोनों किडनी काम नहीं करती है। जिस कारण युवक को प्रत्येक महीने में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इस महंगाई के दौर पर उनके पिता घर परिवार के पालन पोषण तथा अपने पुत्र के इलाज को लेकर काफी दिक्कतों का सामना कर रहें थे। इस समस्या के संबंध में बरवाअड्डा के समाजसेवी राजकुमार मंडल ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मदद करने को लेकर आवाज उठाई। तथा समाजसेवियों से इन पीड़ित परिवार की मदद करने को संपर्क किया। जिले के जाने-माने समाजसेवी रमेश पांडेय पीड़ित परिवार को मदद करने को लेकर तत्परता के साथ आगे आए। श्री पांडेय ने तत्काल पीड़ित परिवार के मुखिया यानी बीमार युवक के पिता से मिलकर आर्थिक सहयोग किया। तथा प्रत्येक महीने अपनी ओर से छह हजार रुपए बीमार युवक के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देने का वादा किया। मौके पर समाजसेवी राजकुमार मंडल, सपन ओझा आदि उपस्थित थे।