प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): अस्मित न्याय मंच सिंदरी की बैठक बिरसा समिति में संपन्न हुई। मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि अस्मित अकाश की रहस्यमय मौत के आज चार माह गुजरने के बाद भी घटने के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आम आदमी में पुलिस प्रशासन प्रति काफी रोष है। इसलिए यदि जुलाई माह तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अगस्त माह में पुलिस प्रशासन का घेराव किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद ने किया तथा गौतम प्रसाद, दीपक बनर्जी, आर. के. मिश्रा, सूर्य कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार स्वैंंन, सिबु राय, राम लायक राम, सविता पाण्डेय, एम पुस्तैंडी, नयन कुमार दत्ता, सुबल चंद्र दास, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।