धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : सीआईएसएफ ने खुसरी पैच से 3 टन कोयला, 5 साइकिल एवं 2 स्कूटर जब्त कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। सीआईएसएफ बैजना कैंप के इंचार्ज एसके यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े खुसरी पैच में अवैध खनन कर कोयला साइकिल एवं स्कूटर के माध्यम से आसपास के भट्टों में खपाया जा रहा है। उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस धंधे से जुड़े लोग छापेमारी दल को देखते ही साइकिल व स्कूटर छोड़ भाग खड़े हुए।