बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान, जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गत दिन राजस्थान के जैसलमेर स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोला फटने से हुए हादसे में धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड अंतर्गत चरक कला निवासी बीएसएफ के जांबाज़ जवान संदीप कुमार सिंह गत दिन भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित भारतीय सेना के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से हुए हादसे में हुए शहीद हो गए उनकी आत्मा की शांति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड अंतर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरक कला गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान संदीप सिंह राजस्थान के जैसलमेर स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हादसे से वे शहीद हो गए, उक्त दुखद खबर को मिलते ही पूरे जिलावासी शोकाकुल एवं मर्माहत है, शहीद संदीप सिंह बीएसएफ में राजस्थान के जैसलमेर में कार्यरत थे, देश की रक्षा एवं सुरक्षा में अपनी जान की परवाह किए बिना वे सदैव मुस्तैद थे और ऐसे वीर सपूत पर पूरे जिला वासियों का गर्व था। इनका असामयिक शहीद हो जाना देश एवं धनबाद जिला के लिए अपूरणीय क्षति है। इनकी शहादत पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं उपस्थित सभी कांग्रेसियों द्वारा उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। मौके पर रविंद्र वर्मा, मदन महतो, शमशेर आलम, बीके सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, अनवर शमीम, कामता पासवान, पप्पू कुमार तिवारी, तबरेज खान, रमेश राय, अरविंद सैनी, भास्कर झा, शेख कलाम समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *