बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को धनबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कला भवन में आयोजित धनबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों की टीम एक दूसरे के साथ खेलेंगे। इससे बच्चों को अच्छा कंपैटेटीव माहौल मिलेगा। उन्होंने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले बच्चों से वार्तालाप किया और शुभकामनाएं दी। धनबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 अंडर 11, 13, 15, 17 एवं 19 (बॉयज एंड गर्ल्स) के लिए 28 से 30 जुलाई तक आयोजित किया गया है। चैंपियनशिप में 226 बच्चों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएससी राय, वरीय उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, सचिव सम्राट चौधरी, संयुक्त सचिव सतीश कुमार, राजेश झा, कार्यकारिणी सदस्य रियाज़ खान, परिमल सिंह, कुबेर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *