बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज पूर्वी टुंडी स्थित बजरा बालू घाट एवं चिरकुंडा बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि वर्तमान में 10 जून 2022 से मानसून अवधि तक राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर बालू उठाव पर रोक है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, संबंधित थाना एवं पुलिस पदाधिकारियों को कोई भी बालू उठाव नहीं हो, इसका निर्देश दिया है। वहीं पूर्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर बजरा बालू घाट पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापामारी की थी। जिसमें बालू उठाव करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।
इसी क्रम में आज पूर्वी टुंडी स्थित बजरा बालू घाट एवं चिरकुंडा बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, बालू उठाव होने पर संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह के साथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य लोग मौजूद थे।