धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी की। जानकार सत्रों के अनुसार एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि खरखारी ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला डीपो का संचालन हो रहा है। बीसीसीएल एरिया- 1 के मधुबन ऑफिस कॉलोनी के पास झाड़ियों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला डिपो का संचालन हो रहा था, सूचना मिलने पर धनबाद एसडीओ मधुबन पुलिस के सहयोग से छापेमारी की, कोयला तस्करों को जैसे ही भनक लगी घटनास्थल से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे ? छापेमारी के दौरान घटनास्थल से लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त की गई है।
तथा कोयला लोड करने के लिए सीढ़ी, टोकरी बेलचा समेत दो ट्रक सख्या- जेएच 09 बीसी / 2528 एवं जेएच 02.एटी / 9076 को कोयला के साथ जब्त किए गए हैं। दिन के उजाले में कोयला तस्करों द्वारा कोयला ट्रक में लोड हो रहा था। वरीय अधिकारियों के द्वारा छापेमारी से कोयला तस्करों में हडकम देखी जा रही है।