रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषकों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बीडीओ यस्मिता सिंह ने मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय के विकास के लिए नई नई योजनाओं को धरातल पर ला रही है। प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा के कार्यों में आपको प्रथमिक दिया जाता है। ताकि आपकी विकास गती तेजी के साथ बढ़ती जाए। सिर्फ आपको अपने अधिकारों के बारे में जानना है। तभी आप सरकारी सुविधाओं का समुचित लाभ ले सकेंगे। मौके पर दो लोगों को कृषि लोन का स्वीकृति पत्र दिया गया। तथा 26 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजे बांटे गए। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार खान, दिलीप राम, प्रदीप बास्की एवं महिलाएं आदि उपस्थित थे।