धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के बागानधौड़ा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एग्यारकुंड प्रखंड में निष्फल एवं असफल साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार आपके द्वार में सभी विभाग के अधिकारियों का होना उचित है, पर यह होता नहीं है। मात्र नगर परिषद का एक काउंटर तथा आपूर्ति विभाग के एक काउंटर पर ही अधिकारी मौजूद रहते हैं। और कार्यक्रम की प्रभारी एग्यारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी मौके पर मौजूद नहीं रहती है। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती जो कार्यक्रम के उप प्रभारी के रूप में सरकार के द्वारा नियुक्त हैं पर वह भी किसी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहते हैं। स्थानीय लोगों की समस्याएं वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन के अधिक से अधिक आवेदन आते हैं। पर इनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाती है। जब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में देखा गया कि नगर परिषद के अधिकारी का एक काउंटर पर अधिकारी मौजूद हैं। वही आपूर्ति विभाग के एक काउंटर पर स्थानीय सुबोध कुमार सिंह मौके पर मौजूद हैं और ना ही कार्यपालक पदाधिकारी को पाया गया ना ही सीओ को पाया गया। स्थानीय लोगों को वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन से जुड़ी अधिकतर शिकायतें मौजूद रहती है, पर इनका निदान नहीं हो पाता है। जबकि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य मकसद यह है कि सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों को उनसे जुड़ी समस्याओं को तत्काल निदान किया जाए। इसके लिए अधिकारी नियुक्त हैं। पर कार्यक्रम में अधिकारी आते ही नहीं हैं जिसके वजह से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एग्यारकुंड प्रखंड में असफल साबित हो रहा है।