बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हरदेव राम स्मृति भवन गोविंदपुर में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए निरसा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता सशक्त बूथ निर्माण में ध्यान केंद्रित करें । हमारा बूथ सबसे मजबूत हो यह संकल्प लें। पार्टी की सभी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित हो। हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। जनता का ध्यान बटाने एवं अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर आम जनता की आंखों पर धूल झोंकने का काम कर रही हैं। इस तरह के कार्यक्रम से जनता का भला नही होने वाला है। पूरे राज्य में अराजकता है। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कई कार्यक्रम का वृत लिया। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की । सभी सफ़ल कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं को शाबासी दी । उन्होंने कहा कि हर हाल में 25 दिसंबर तक बूथ समिति का गठन हो जाना चाहिए। संचालन दिनेश सिंह एवं धन्यवाद घनश्याम ग्रोवर ने किया। मौके पर उपाध्यक्ष रमेश महतो, रानी कैराई, महामंत्री निताय रजवार,मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, कविता वर्णवाल, अमर मंडल, बलराम साव, फ़िरोज दत्ता, अमरदीप सिंह, ओमप्रकाश बजाज, गोपाल भारती, पीयूष तिवारी, अल्पना मुखर्जी, अरविंद पाठक,राकेश तिवारी,फूलचंद मंडल,रणजीत मोदी, अवध चौधरी, समीर साहू, बापी दे,प्रशांत बनर्जी,पार्थो राय, कुमार महतो, सुदीप मजूमदार आदि अन्य शामिल थे।