बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह के नेतृत्व में केंद्र द्वारा निर्धारित सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष जो कि केंद्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण करने के लिए मनाया जा रहा है, उसके तहत विकास तीर्थ बाइक रैली तेतुलतल्ला मैदान धनसर से आईआईटी आईएसएम धनबाद तक निकाली गई। रैली को सांसद पीएन सिंह ने भाजपा का ध्वज लहरा कर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि आज भारत देश में एक ऐसे प्रधान सेवक ने 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया जिनके नेतृत्व में भारत दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। यह 8 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा और नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि भाजपा आगे भी इसी लक्ष्य के लिए अग्रसर होगी। सांसद श्री सिंह ने आगे कहा कि गरीब के हितों में जितने भी जनकल्याणकारी योजनाएं हो जिनसे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभ मिले, वैसे काम नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प वाली सरकार ने किया है। युवा एवं छात्रों के लिए जो काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है, वह पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं था, जिसका ताजा उदाहरण आईएसएम धनबाद को आईआईटी का दर्जा मिलना है। सांसद श्री सिंह ने युवा मोर्चा द्वारा निकाले गए तीर्थ बाइक रैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है और यह बात धनबाद सिद्ध करता है धनबाद युवा मोर्चा इस भव्य रैली के लिए स्वागत योग्य है। मौके पर बॉबी खुराना, नितिन भट, रुपेश सिन्हा, संजय झा, रमेश राही, संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, वीरू हंसदे, आनंद खंडेलवाल, गोविंदा राऊत, प्रियंका रंजन, प्रितपाल सिंह अजमानी,तमाल राय ,जयंत सिंह चौधरी, रवि मिश्रा, गोलू सिंह, कृष्णा सिंह, दिलीप सिंह,अमित, विशाल सिन्हा आदि अन्य शामिल थे।