धनबाद ब्यूरो

चिरकुंडा-(धनबाद) : कुमारधुबी 3 मई दिन मंगलवार की शाम को कुमारधुबी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बिना सेफ्टी के वेल्डिंग का कार्य कर रहे करंट लगने के दौरान एक मजदूर का गिरकर मौत हो गई थी। घटना के इस संबंध में समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता मंतोष यादव बताया था कि हरदेव कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण किए जा रहे पुल के ऊपर बिजली के काम चल रहा था, इसी दौरान ओडिशा के एक मजदूर रियल मुंडा नामक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई थी। जानकार सूत्रों अनुसार कंट्रक्शन के लोग मामले की लीपापोती में जुटे हुए थे। घटना के बाद से ही साइड इंचार्ज संजीव पटेल का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। साइड का काम भी बंद हो चुका था। इसी कड़ी में आज दिन बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन पुल के ऊपर कुछ मजदूर फिर से कार्य करते देखे गए, जो कि बिना सेफ्टी के कार्य कर रहे थे,जो कि आने वाले दिन में फिर एक बड़ी घटना को चुनौती दे सकता है। जोकि कंट्रक्शन की लापरवाही को साफ दर्शाता है,और तो और निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण में कंट्रक्शन द्वारा किसी भी तरह की सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई है। नाही फ्लाईओवर में लगने वाले सरिया की रंगई हुई है, ना ही किसी वैकल्पिक मार्ग का व्यवस्था की गई है, जिसके चलते इस भीषण गर्मी में भी भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इस मार्ग से गुजरने वाले कोई भी अधिकारी इस दृश्य से ध्यान परे नहीं है। इस पुल मे काम करने वाले मजदूर को ना तो सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जाती है। और ना ही सेफ्टी की सामग्री दी जाती है। सिर्फ मजदूरों से काम कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *