बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा ने रविवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली का वर्तमान स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने के लिए निकाली गई। आज के दिन पूरे राष्ट्र में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सभी शाखाओं में अपनी सहभागिता पूरा किया। रैली में झरिया युवा मंच के अध्यक्ष श्यामसुंदर शाह, पुराना बाजार शाखा सदस्य संजय अग्रवाल के साथ कुल 18 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट , विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल की उपस्थिति थी। उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। तथा रैली में प्रथम पुरस्कार राघव रजक, दितीय पुरस्कार आयुष जायसवाल एवं तृतीय पुरस्कार वेदांत अग्रवाल को पुरस्कार दिया। आज की यह दर्शनीय रैली धनसार चौक से बैंक मोड़ तक जाकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने के लिए नितिन भट्ट और प्रवीण गोयल को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर कोल सिटी के सदस्यों ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक आशीष बंसल, अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, सचिव विकास पटवारी, धीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रवि भोजगढ़िया, प्रिंस कथुरिया, सतीश अग्रवाल, सरोज पटवारी, अदिति अग्रवाल, राजेश केजरीवाल, शिव शंकर चौधरी, विष्णु भीमसरिया एवं शाखा के अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।