बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : जसीडीह से गोवा जाने वाली नई ट्रेन बास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार कतरासगढ स्टेशन पर पहुंचते ही रेल आंदोलन कारियों ने ट्रेन के चालक सह चालक का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही मौके पर मौजूद रेल आंदोलनकारी विजय कुमार झा ने बास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन का कतरासढ स्टेशन पर पहुंचने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने डीसी लाईन पर सभी ट्रेनों को चालू करने की मांग की। झामुमो नेता सह रेल आंदोलनकारियो ने रेलवे से मांग करते हुए कहा कि रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था को बंद करे। धनबाद रांची इंटरसिटी व डीसी ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की। मौके पर विनय सिंह, अशोक लाल, राजेंद्र प्र. राजा, अनिल उपाध्यक्ष, चुन्ना, परवेज इकबाल, अनुज कुमार सिन्हा, आशीष सिंह, दिनेश जेठुआ, राकेश गुप्ता, विनोद शर्मा, बबलु बर्मन,आशीष सिंह, भोला राम, विष्णु चौरसिया, संजय महतो आदि मौजूद थे। ट्रेन पर जसीडीह से चढ़े राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का भी रेल आंदोलन कारियों ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *