बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : एसबीआई हहरापुर शाखा परिसर में एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन जोनल कमिटी धनबाद का आम सभा आयोजित किया गया। केन्द्रीय समिति पटना के महासचिव हरेन्द्र प्रसाद ,उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद शर्मा , रमेश सिंह , एवं धनबाद के वरीय सदस्य रामपुकार राय व डूंगर सिंह भी मौजूद थे। महासचिव हरेन्द्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि फैमिली पेंशन की राशि पहले केवल 15 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई। एसोसिएशनके प्रभावी गतिविधियों के कारण ही हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्य संख्या बढ़ाने की। आवश्यकता पर जोर दिया। जोनल समिति धनबाद के उपमहासचिव पी.सी.मोहन्ता ने त्रैवार्षिक प्रतिवेदन और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे सभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। ए.एन.मिश्रा ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित अतिथियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया। सर्वसम्मति से जे.एन.राय को जोनल कमेटी का अध्यक्ष और जे एन सिंह को उपमहासचिव चुना गया। कार्यक्रम के अंत में एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन जोनल कमिटी धनबाद के पूर्व अध्यक्ष ए एन सिंह एवं उप महासचिव पी.सी.महंता को पुष्पगुच्छ एवं माला देकर विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *