बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद के जांबाज कमांडेंट, केंद्रीय रिजर्व पूलिस बल के हीरा कुमार झा जो नक्सली से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। उन्हे मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। मंगलवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण पार्क मार्केट, झरना पाडा मोड़ पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के धनबाद, प्रधानखांता स्थित 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांड दलजीत सिंह भाटी एवं राजेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी आगंतुक अतिथियों ने जांबाज कमांडेंट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। हिरापुर में पले बढे स्वर्गीय हीरा झा के सम्मान में इस चौक का नाम हीरा झा चौक रखा गया। इस अवसर पर शहीद हीरा झा के भाई रंजन झा एवं सुधीर झा एवं उनके मित्र बी. सुधीर विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सेकेंड इन कमांड राजेश कुमार सिंह एवं दलजीत सिंह भाटी ने शहीद हीरा झा की मूर्ति के अनावरण करने को एक गौरवपूर्ण क्षण बताया। इस अवसर पर श्रीश्री श्यामा पूजा कमिटि, पार्क मार्केट, हिरापुर के विकास सिंह चौधरी, संजय सिंह चौधरी, दीपक सिंह चौधरी , कमल कुमार, संजीत मुखर्जी, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हिरापुर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, सह सचिव राजेश साव ,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय झा, निर्मल प्रधान, लालमणि वृद्धाश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर समेत असंख्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनों ने शहीद हीरा झा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *