बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार कोयलांचलवासियों के साथ भेदभाव कर रही है। धनबाद- चद्रपुरा डीसी रेल खंड को बंद कर कुसुंडा से लेकर जमुनिया तक कोयला निकलाने की योजना को किसी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जायेगा। कोयलांचलवासियों के साथ धोखा हो रहा है। सिजुआ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि राज्य के भाजपाई सांसद डीसी लाईन मामले में हमेशा से चुप्पी साधे रहते है। उन्हें झारखंड की जनता की परेशानियों को कोई लेना देना नहीं है। केंद्र सरकार ने आम बजट में भोजुडीह-तलगड़िया रेल लाईन का दोहरीकरण के लिए सरकार ने 142.06 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किये और धनबाद-गोमो मुख्य रेल मार्ग के मतारी स्टेशन से तेलो स्टेशन होते हुए चंद्रपुरा-बोकारो से जोड़ने के लिए 4.38 अरब रुपये स्वीकृत किया, लेकिन डीसी लाईन के विकसित करने संबंधित कोई योजना शामिल नहीं किया। जो सही है, सभी ओर विकास हो ? किंतु डीसी लाईन पर भी सरकार ध्यान दें । मामले को लेकर भारत सरकार के पीएमओ व रेल रेल मंत्रालय को पत्र भेजे है। जल्द ही धनबाद रेल डीआरएम से मिलेंगे और कोयलांचल की समस्या से अवगत करायेंगे। जरूरत पड़ने पर फिर एक बार आंदोलन का शंखनाद किया जा सकता है। उन्होंने पूर्व भांति डीसी लाईन में 26 जोड़ी ट्रेन चलाने की मांग केंद्र सरकार से की। मौके पर झामुमो नेता बसंत महतो, सुमित महतो, सचिदानंन महतो, मो. परवेज इकबाल, आनंद रवानी, नवल केवट, चंदन केवट, उमेश महतो, राजेंद्र मोदी, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप महतो आदि अन्य शामिल थे।