बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : आज न्यू टाउन हॉल में सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। न्यू टाउन हॉल में दुमका से माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड के संबोधन का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस योजना को साहिबगंज में कुछ वर्ष पहले शुरू किया गया था। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए 5 रुपए में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, एक रुपए प्रति किलो चावल देने, विधवा सम्मान योजना समेत अन्य योजनाएं लागू की। कोरोना काल में मुख्यमंत्री दल भात योजना से राज्य के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए। उपायुक्त ने कहा कि जिले के बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इससे 4 लाख 26 हजार 211 लाभुक लाभान्वित होंगे। एक वित्तीय वर्ष में लाभुकों को 2 बार 10-10 रूपए में साड़ी और धोती मिलेगी। इसका वितरण पीडीएस दुकानों पर ई-पोस मशीन से सत्यापित कर पारदर्शिता से किया जाएगा। कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद सांसद प्रतिनिधि नितीन भट्ट, झरिया विधायक प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीएसओ भोगेद्र ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन घनश्याम दुबे ने किया। लाभुकों के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया।