दीपक पान्डेय

टुंडी-(धनबाद) : टुंडी प्रखंड के कदैंया पंचायत में आज सोमवार को पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज पांचवें दिन भी बड़े ही उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना को आम नागरिकों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आवेदनों को बड़े ही उत्साह के साथ जमा किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीण जनताओं को विशेष कर पिछड़ों को अधिक से अधिक लाभ लेने की जरूरत है।

तभी इस योजना को सफल माना जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में फरियादियों द्वारा कुल 1038 आवेदन जमा किया गया जिसमें 197 की स्वीकृति प्रदान की गयी एवं शेष आवेदन 841 को जांच कर स्वीकृति दी जायेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप समाहर्ता सतीश चन्द्र, टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, कदैया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, समेत प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों की उपस्थिति देखीं गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *