विजय  शंकर

पटना ; जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के तत्वाधान में बिहार विधान परिषद सभागार में राजभाषा संगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सावित्री बहल पांडेय, भारत सरकार के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव एवं संस्था की सचिव अंशुमाला ने राजभाषा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि सरकारी कार्यों में शत प्रतिशत हिंदी का प्रयोग किया जाना चाहिए एवं हस्ताक्षर में हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर चर्चित कवयित्री एवं ग़ज़लगो डॉ. आरती कुमारी की पुस्तक ‘ धड़कनों का संगीत’ का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के कर कमलों द्वारा हुआ।
साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित काव्य गोष्ठी में मधुरेश नारायण, आराधना प्रसाद, अर्चना त्रिपाठी, नसीम अख़्तर, क़ासिम खुर्शीद, डॉ. अन्नपूर्णा श्रीवास्तव आदि ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का शुभारंभ नीतू कुमारी नवगीत के गणेश वंदना से हुआ एवं अतिथियों का स्वागत अंशुमाला ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *