विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ईडी ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया है. आज लालू की संपत्ति को ईडी ने जब्त किया है. राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लालू प्रसाद यादव की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है.
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के नाम से प्रॉपर्टी को तीसरी बार अटैच किया है। IRCTC घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव के 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति अटैच की है।
जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार, यूपी और दिल्ली की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। बिहार के राजधानी पटना स्थित बिहटा, महुआबाग और दानापुर की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। वही दिल्ली के डी ब्लॉक वाली प्रॉपर्टी और यूपी के गाजियाबाद की प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया है। यह कह सकते हैं जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने ब़ड़ी कार्रवाई की है।
ज़ब्त की गयी लालू की तमाम संपत्ति का सरकारी मूल्य 6 करोड़ दो लाख रुपया बताया जा रहा है। जिसका वास्तविक बाजार मूल्य इससे भी ज्यादा हो सकता है। मालूम कि इससे पहले भी दो बार ईडी ने संपत्ति को अटैच किया था । आज तीसरी बार लालू की संपत्ति को अटैच किया गया है। बता दें कि कुछ अचल संपत्ति ऐसी भी हैं , जिनको आज पहली बार अटैच किया गया है। ईडी की इस कार्रवाई से लालू परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन को देखते हुए आने वाले समय में ईडी कुछ और भी महत्वपूर्ण कार्रवाई कर सकती है।