त्रिस्तरीय पंचायत के छह प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना मत डाला
manish kumar
मुंगेर : आज से बिहार में शुरू हुए पंचायत चुनाव में मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 4, प्राथमिक विद्यालय लखनपुर उत्तरी भाग में बिहार के मंत्री और स्थानीय विधायक सम्राट चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने अपने सन्देश में कहा , मेरा बिहार के सभी मतदाता भाई बहनों से आग्रह है कि कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए घर से मतदान के लिए निकले और एक सशक्त पंचायत के निर्माण हेतु अपना योगदान दें।
त्रिस्तरीय पंचायत के छह प्रतिनिधियों के चुनाव हेतु अपना मत डाला – सम्राट. लखनपुर. तारापुर. मुंगेर के विधायक और मंत्री पंचायती राजविभाग ने तारापुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 4 प्राथमिक विद्यालय लखनपुर उत्तरी भाग पर जाकर त्रिस्तरीय पंचायत के छह सुयोग्य उम्मीदवारों के चुनाव हेतु अपना मत डाले l श्री चौधरी ने संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग पटना से लगभग 240 km की दूरी तय कर प्रयोग किए और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान किया l