जिला मत्स्य कार्यालय,पटना के प्रांगण मेंवि शेष मछुआरा दिवस का आयोजन, जुटे मछुआरे और कृषक
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना, 10 जुलाई। विशेष मछुआरा दिवस का आयोजन जिला मत्स्य कार्यालय पटना के प्रांगण में किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए मत्स्य कृषक एवं मछुआरों ने भाग लिया। विशेष मछुआरा दिवस का आयोजन इस क्षेत्र में हुए तकनीकी विकास को परिभाषित करने के लिए आयोजित किया जाता है । आज ही के दिन मछलियों में प्रेषित प्रजनन विधि हाइपोफिजेशन के माध्यम से अंडो का उत्पादन प्रारंभ हुआ था। इस दिन को इस क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है ।
आज इस आयोजन में उपमत्स्य निदेशक आभास मंडल एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मछली पालने का मतलब सिर्फ तालाब खुदाई कर के मत्स्य पालन ही नहीं है बल्कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मछली पालन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है । इसमें मत्स्य बीज के उत्पादन के लिए मत्स्य हेचेरी यदि तालाब का क्षेत्रफल कम हो तो मत्स्य बीज उत्पादन की योजना मत्स्य शीत गृह प्की योजना मछलियों के विपणन हेतु बर्फ बनाने की योजना बायोफ्लाक्स विधि से मत्स्य पालन की योजना मत्स्य विपणन हेतु वाहनों की योजना विक्रय स्थल के लिए मत्स्य बाजार की योजना इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर आज के बेरोजगार युवक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अन्य बेरोजगारी युवकों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। इस पूरी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 40 से 70% तक की अनुदान की व्यवस्था है।