अरवल ब्यूरो
कुर्था अरवल, कुर्था थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर उदय सिंह की सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम थाना कर्मीयों द्वारा एक सादे समारोह में किया गया । इस मौके पर थाने के अन्य कर्मियों द्वारा सेवानिवृत्त एसआई उदय सिंह को अंग वस्त्र आदि उपहार देकर विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र कुमार ने सेवानिवृत्त एसआई को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये अपने ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहें एवं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, इसके लिए उन्हें हम तहेदिल से धन्यवाद देते है तथा परिवार के बीच खुशहाल जिंदगी ब्यतीत करने की कामना करते हैं ।
वहीं थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने उदय सिंह के स्वस्थ एवं अपने परिवार के बीच खुशहाल जिंदगी जीने की कामना की , तो समस्त पुलिसकर्मियों ने उन्हें शुभकामना देते हुए उनके एवं उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। इस मौके पर एसआई कृष्ण नंदन राम,कृष्णा नंद,दयानंद प्रजापति पंचम कुमार, संजय सिंह वहीं धमौल मुखिया अरशद करीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे ।