<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>किसान से अपील है कि ऐसा मत करे। यह करने ले लिए नही कहा गया था। <a href=”https://t.co/73X5XopEXL”>https://t.co/73X5XopEXL</a></p>&mdash; Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) <a href=”https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1363425298713178114?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 21, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मुजफ्फरनगर के गांव भैंसी में एक किसान ने नष्ट की 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल
सुभाष निगम
नई दिल्ली । मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी में एक किसान द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किए जाने के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपनी फसल बर्बाद ना करने की अपील की है और कहा है कि फसल का नुकसान करना बेवकूफी है जिससे जंग नहीं जीती जा सकती है ।

कृषि बिल के विरोध में किसान ने अपनी 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाकार नष्ट किया थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी का मामला।

मुजफ्फरनगर की इस घटना की जानकारी होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान से अपील कि है कि वे ऐसा नहीं करें । उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि किसान से अपील है कि ऐसा मत करें. यह करने ले लिए नहीं कहा गया था ।

बता दें कि हरियाणा में हिसार के एक गांव में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार कह रही है किसान अब गेहूं की फसल की कटाई के लिए गांवों को वापस लौट जाएंगे ।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी, तो आपको अपनी एक फसल का बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए । आपको अपनी खड़ी फसल को जलाने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *