महाराष्ट्र ब्यूरो
मुम्बई : सांस लेने में तकलीफ के बाद एक्टर दिलीप कुमार को रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आज सुबह भर्ती किया गया है । उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी । डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है ।
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर उनके हेल्थ के बारे में पूछ रहे है । सायरा बानो ने लोगों से अपील की है कि कृपया साहब के लिए दुआएं करते रहिए और आप भी सुरक्षित रहिए। बता दें कि दिलीप कुमार की बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं रहती. वो अब 98 साल के हो चुके हैं ।
पिछले महीने ही दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि ये एक रूटीन चेकअप था. इसके बारे में सायरा बानो ने बताया था कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत महसूस हुई थी । हालांकि चेकअप के बाद जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी । गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का इंतकाल हो गया था।