रौषण
महुदा-(धनबाद): महुदा बाजार के शब्जी मार्केट में शुक्रवार की शाम आग लगने से लगभग डेड़ दर्जन दुकान जल कर राख हो गयी। आगलगी की इस घटना में फल मण्डी व्यापारियों के लगभग 15-20 लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। मार्केट में लगी आग का कारण सॉट सर्किट बताया जा रहा है। शब्जी बाजार में लगी आग की घटना की सूचना धनबाद एवं बोकारो जिले को मिलते ही कुल तीन फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया। इधर आगलगी की इस घटना में अपनी जिविका के साधन रूपी दुकानों को देखते तमाम दुकानदार दहाड़ मारते चित्कार करे थे। इस बीच असंतुलित भीड़ बेकाबू होकर गुजरने वाले वाहनों एवं प्रशासन के साथ झड़प करते देखे गये। घटना में प्रभावित होने बाले दूकानदारों में से मो. साहीद , मो. साकीर मो. अकबर, सुबोद के फल दुकान एवं मो. सोहेल , हरिनाथ, राजेन्द्र, बहादुर, गोपाल , बासु, आदि के दुकान शामिल है।