मनीष कुमार 

मुंगेर : जिले के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत बीती रात टेटिया बम्बर ओपी अंतर्गत चंपाचक गांव में छापेमारी की गई जिसमें लूटी गई समान के साथ घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि खैरा कथना मार्ग में 23 नवम्बर 2022 को 9 बजे रात्रि में चार अपराधियों ने संजीव कुमार और नीतीश कुमार को लाठी व पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पल्सर मोटरसाइकिल बी आर -8 एम-9619 एबम 2 मोबाइल तथा सात हजार रुपए लूट लिया गया था। 

वही इस घटना की जानकारी में आज प्रेस कांफ्रेंस कर मुंगेर के एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि लूट की घटना के बाद संजीव कुमार सिंह द्वारा लिखित आवेदन हवेली खड़गपुर थाना को दिया गया जिसमें थाने ने मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़गपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया , तदोपरांत विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा तकनीकी विश्लेशनोपरांत 29 ,नबम्बर की रात टेटिया बम्बर ओपी अंतर्गत चंपाचक गांव में छापेमारी की गई जिसमें लूटी गई समान के साथ घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी 1-गगन कुमार 2,कुणाल कुमार ,3,अजित कुमार 4, महेश कुमार 5,अरविंद कुमार जो कि सभी अपराधी टेटिया बम्बर ओपी अंतर्गत चम्पाचक गांव का निवासी है ।
इन सभी के पास से एक देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस, एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, और 7000 (सात हजार)रुपए बरामद की गई है । वही एसपी यह भी बताए कि यह लोग एक नया गैंग तैयार कर रहा था और इसका मास्टरमाइंड महेश कुमार है जो पहले से इसका अपराधी इतिहास रहा है।इस गैंग के पकड़ाने से मनसूबे पर पानी फिर गया और आमलोग भी अब चेन से रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *