एंकर:-मुंगेर समाहरणालयके समीप से रामनवमी पर्व को लेकर जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार व एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च.मुंगेर के कई संवेदनशील चौक चौराहों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की लोगों से अपील की।

 मुंगेर : समाहरणालय  के समीप से रामनवमी को लेकर डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में  फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च में 200से अधिक जवान शामिल हुए । कई थानों के थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ थे  । त्योहार के माहौल में शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था ।.  फ्लैग मार्च पूरे शहर का भ्रमण किया गया ।

डीएम नवीन कुमार एवं एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे । वहीं डीएम  नवीन कुमार ने  बताया कि रामनवमी को लेकर प्रशासनिक विभाग अलर्ट है । उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व और चेत दुर्गा पूजा मनाने की अपील की ।

वही sp ने बताया कि रामनवमी को लेकर हर जगह पर प्रशासन की नजर है । उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च करते हुए इलाके के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई । उन्होंने कहा कि रामनवमी कमेटी को प्रशासन पूरा सहयोग करेगी । फ्लैग मार्च द्वारा जिला प्रशासन ने जमालपुर ,और मुंगेर के कई संवेदनशील चौक चौराहों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की लोगों से अपील की।गुलज़ार पोखर चौक, कोड़ा मैदान, गांधी चौक, राजीव चौक नीलम चौक, अटल चौक ,कौड़ा मैदान एवं अन्य चौक के माध्यम से फ्लैग मार्च किया गया।  पूरे शहर क्षेत्र में सीसीटीवी, और  वीडियोग्राफी द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।अपवाह और अप्रिय घटना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।तारापुर, बरियारपुर, जमालपुर खड़गपुर में भी सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारी को इसी तरह का सख्त निदेश दिया गया है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *