श्याम किशोर
Gaya: मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गया जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गयी।मुहर्रम को भाईचारा के साथ मनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च एसएसपी कार्यालय से शुरू हुआ जो पूरा शहरी क्षेत्र घूमा। फ्लैग मार्च में रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, डेल्हा थाना, सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना, विष्णुपद थाना, महिला थाना के थानाध्यक्ष एवं डायल 112 के पुलिस जवान रहे।
इस बार ड्रोन कैमरा को भी फ्लैग मार्च में शामिल किया गया है जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। सभी थानों में भी शांति समिति की बैठक की गई और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस मुख्यालय बल से अतिरिक्त पुलिस बल जवानों को भी मुहर्रम पर्व के ड्यूटी में लगाया गया है। सभी पुलिस जवानों की छुट्टी को कैंसिल भी कर दिया गया है। एसएसपी ने जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। कुछ भी संदिग्ध दिखे तो कार्रवाई करें। एसएसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।