धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में बेरोजगार हुए जरूरतमंदो के बीच झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को महुदा क्षेत्र के छत्रुटांड़ डोमपाड़ा एवं मुरलीडीह बस्ती में 25 जरूरत मंदो के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी एवं पोस्ट मास्टर रामाकान्त पाण्डेय के द्वारा सभी जरूरतमंदो के बिच राशन वितरण किया गया। अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदो के बीच सूखा राशन का वितरण कर रही है ट्रस्ट द्वारा महुदा, छत्रुटांड़, हाथुडीह एवं तेतुलिया पंचायत के करीब 200 जरूरत मंद लोगो को रासन दिया जाएगा। आगे भी ट्रस्ट द्वारा सहयोग कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कोविड – 19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क अनिवार्य एवं टीकाकरण लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। मौके पर महुदा पोस्ट ऑफिस के रामाकांत पांडेय, ट्रस्ट के सचिव हलीमा एजाज, नईमुद्दीन अंसारी, संजय हाड़ी आदि अन्य उपस्थित थे।