फुटबॉल ग्राउंड निचीतपुर में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित
धनबाद ब्यूरो
सिजुआ-(धनबाद): फुटबॉल ग्राउंड निचीतपुर में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन खिलाड़ी स्व. प्रदीप मुर्मू के शहादत दिवस की याद में किया गया। फाइनल मैच में न्यू निषाद क्लब रेगुनी और कॉमर्स एंटरटेनमेंट क्लब छेदारडिह कतरास के बीच खेला गया। खेल में न्यू निषाद क्लब एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाते हुए फाइनल मैच की उपाधि प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
इस मौके पर निचीतपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विनर और रणर के बीच ट्राफी का वितरण करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर संजय कुमार सिंह ने कहा अगले साल इस राउंड में जिले से बाहर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे, और बीसीसीएल की ओर से जो भी इसके विकास के लिए करने की आवश्यकता होगी उसे करने की कोशिश बीसीसीएल करेगी।